नकली पनीर बनाने वालो के साथ सप्लाई करने वालों को भी दबोचा, पांच गिरफ्तार

0
136

जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने दूध डेयरी की आड़ में नकली पनीर बनाने वालों के साथ सप्लाई करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली पनीर जब्त किया है। ये शातिर बदमाश मेवात इलाकों से नकली पनीर बनाकर जयपुर में सप्लाई करते थे।

थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि नकली पनीर बनाने वाले दो डेसरी संचालक व तीन सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 अगस्त को नकली पनीर की सप्लाई करने वाले मनीष पुत्र शाहबुद्दीन, मुफीद पुत्र हारुन और शालीम पुत्र जमील को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिकअप से 18 सौ किलो नकली पनीर जब्त किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डेयरी संचालक से नकली पनीर खरीदना कबूल किया।

आरोपियों ने बताया कि वो ऑन डिमांड जयपुर में नकली पनीर की सप्लाई देते थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात डेयरी संचालक को नकली पनीर खरीदने वाले विक्रम सिंह शेखावत उर्फ विक्की (30) पुत्र श्याम सिंह, निवासी गांव लखेर, थाना चंदवाजी जयपुर , ग्रीन पार्क , सी- कालोनी नांगल जैसा बोहरा , करधनी निवासी और तसलीम (26) पुत्र तैयब मेव निवासी गांव नई बिछोर, जिला नुहू हरियाणा हाल रघुनाथपुरी, बोरिंग रोड, मदीना कालोनी, झोटवाडा निवासी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनो डेयरी संचालक नकली पनीर लोगों को बेंचते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here