राधा गोविंद सखी परिवार की महिलाओं ने ठाकुरजी को भजनों से रिझाया

0
63

जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत बुधवार सुबह राधा गोविंद सखी परिवार की कई महिलाओं ने ठाकुर जी के समक्ष भजन गाकर रिझाया।

राधा गोविंद सखी परिवार की अध्यक्ष मधु शर्मा, मेघा खंडेलवाल, राधा रानी, शशि टिंकर एवं अन्य महिलाओं ने सांवरियो है सेठ म्हारी राधाजी सेठानी है…,ओ तेरा चंदा सा मुखड़ा दिखाजा रे…बांके बिहारी से मेरे नैन लड़ गए… जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से नृत्य किया।

दोपहर को हरिनाम संकीर्तन परिवार के सदस्यों ने भजन और कीर्तन की जुगलबंदी की। शाम को अविनाश शर्मा ने साथी कलाकारों के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर कान्हा की बाल लीलाओं का भी मंचन किया गया।

बिखरे श्रीकृष्ण लीला के विविध रंग:

इससे पूर्व जयपुर कथक केन्द्र के प्रतिभाशाली छात्रों ने कथक गुरु चेतन कुमार जवड़ा के निर्देशन में श्रीकृष्ण लीला के विविध रंग प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने बधाई गीत से की। इसके बाद भजन प्रस्तुति, त्रिवट एवं शुद्ध कथक प्रस्तुति दी गई। अंत में सिमरन अग्रवाल की एकल ठुमरी रही, जो उनके दादागुरु कन्हैयालाल जवड़ा की रचना है।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में कथक नृत्यांगना रेखा सैनी के निर्देशन में मयूर नृत्य और फूलों की होली का रंगारंग प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को कृष्णमय कर दिया। पखावज पर प्रवीण आर्य, गायन और हारमोनियम पर रमेश मेवाल, तबले पर सावन डांगी और आदित्य राठौड़, कीबोर्ड पर हबीब खां और हेमन्त डांगी, ढोलक पर पावन डांगी और महेंद्र शर्मा, सितार पर हरिहर शरण भट्ट तथा ऑक्टोपैड पर सतीश शर्मा ने संगत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संचालन संजय रायजादा ने किया।

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार को सुबह मदन मोहन गौड़ीय मठ, दोपहर को नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम को गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से भजन-कीर्तन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here