जयपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एसकेआईटी कॉलेज की यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ समिति द्वारा “कृष्णोत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन आध्यात्मिकता, संस्कृति और शिक्षा का अद्वितीय संगम रहा, जिसमें विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं विभागाध्यक्षों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके उपरांत कृष्ण लीला पर आधारित एक मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नृत्य के बाद भक्ति रस में डूबे कीर्तन ने माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर आधारित नाटक रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रभु गिरधारी दास ने श्रीकृष्ण के जीवन पर एक अंतर्दृष्टिपूर्ण सत्र का संचालन किया।