जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक 10वीं क्लास की छात्रा अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़ भागी। गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस ने आनन-फानन से उसकी तलाश शुरु की और 30 किलोमीटर तक पीछा कर उसे दस्तयाब कर लाई। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा ने बताया- जयसिंहपुरा खोर निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनकी 16 साल की बेटी प्राइवेट स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ती है। बुधवार दोपहर को नाबालिग स्कूल छात्रा को किसी बात पर परिजनों ने डांट दिया। डांट से नाराज होकर नाबालिग बेटी किसी को बिना बताए घर से निकल गई। कुछ देर बाद संभालने पर घर से गायब मिली।
परिचित-रिश्तेदारों के तलाश करने पर भी नाबालिग बेटी का पता नहीं चला। जिसके बाद नाबलिग की तलाश में तुरंत विशेष टीमें लगाई गई और 100 ये अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए 30 किलोमीटर तक पीछा करते हुए नाबालिग छात्रा को दस्तयाब कर लिया।
तकनीकी टीम ने इन इलाको के खंगाले फुटेज
पुलिस की विशेष टीम ने नाबालिग छात्रा की तलाश में जयसिंहपुरा खोर से जमवारामगढ़, आंधी, सैथल, दौसा, बस्सी, कानोता इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद विशेष टीम फुटेज के आधार पर करीब 30 किलोमीटर दूर जगतपुरा पहुंची और वहां से नाबालिग छात्रा को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया।




















