उप रजिस्ट्रार शहर सहकारी समिति का निरीक्षक 2 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
136
Inspector of Deputy Registrar City Cooperative Society arrested while taking bribe of Rs 2 lakh 75 thousand
Inspector of Deputy Registrar City Cooperative Society arrested while taking bribe of Rs 2 lakh 75 thousand

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर चतुर्थ टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए उप रजिस्ट्रार शहर सहकारी समितियों मिनी सचिवालय जयपुर के निरीक्षक नारायण वर्मा को 2 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हिरासत में लिया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम जयपुर नगर चतुर्थ जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके दो आवासीय प्लॉट श्रीनाथ एनक्लेव सैकण्ड ग्राम हरगुन की नांगल उर्फ चारणवाला डिग्गी रोड तहसील सांगानेर जयपुर जो हरि नगर गृह निर्माण सहकारी समितियों जयपुर के द्वारा सृजित किये गये थे।

जिनमें विवादित होने से स्टे प्राप्त करने की एवज में उप रजिस्ट्रार शहर सहकारी समितियों मिनी सचिवालय जयपुर का निरीक्षक नारायण वर्मा प्रति प्लॉट 2 लाख रुपये (कुल 4 लाख रुपये) उप रजिस्ट्रार शहर के लिए व स्वयं के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस मांग सत्यापन के दौरान 74 हजार रुपये प्राप्त करना व निरीक्षक नारायण वर्मा ने रिश्वत लेने के दौरान परिवादी को ज्योति राव फूले चौराहा स्वेज फार्म के पास लगभग 10 किलोमीटर गलियों में घुमाया गया।

इसके बाद फिर चौराहे से गुर्जर की थड़ी की ओर जाने वाले रास्ते में स्कूटी रोक कर 2 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत प्राप्त की गई। जिस पर एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में ट्रैप की कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नारायण वर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। अन्य की भूमिका के संबंध में पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here