द मदर टच किड्स एकेडमी में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

0
120

जयपुर। द मदर टच किड्स एकेडमी रजनी विहार हीरापुरा अजमेर रोड जयपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति ,उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। जिसमें विद्यालय परिवार , विद्यालय के प्रबंधक,शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

विद्यालय के डायरेक्टर श्रीकृष्ण चंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आजादी के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने बच्चों को देश की सेवा और ईमानदारी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। साथ ही बच्चों को देश की एकता, अखंडता और सेवा के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए।

बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, समूह गान और कविताएं शामिल थीं। बच्चों ने तिरंगे परेड, देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। अंत में मिठाई वितरण और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here