जयपुर। तिरंगे की शान और बलिदानों की स्मृति के साथ पुलिस मुख्यालय जयपुर स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं एवं यातायात राजस्थान जयपुर अनिल पालीवाल ने प्रातः 8:45 बजे ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
राज्य स्तरीय समारो
ह में भाग लेने के कारण पुलिस महानिदेशक राजस्थान राजीव कुमार शर्मा जोधपुर में रहे, जिनकी अनुपस्थिति में पुलिस मुख्यालय का यह आयोजन पालीवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

ध्वजारोहण के बाद चयनित पुलिस कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालीवाल ने कहा कि “पुलिस केवल कानून व्यवस्था का प्रहरी नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा, विश्वास और विकास की रीढ़ है। हर पुलिसकर्मी का परिश्रम और बलिदान, राष्ट्र की मजबूती का आधार है।” समारोह में पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक सेरेमोनियल ड्रेस में, मेडल और डेकोरेशन के साथ पूरी गरिमा से उपस्थित रहे।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, लेकिन देश प्रेम का उत्साह सभी के हृदय में गूंजता रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल, बिपिन पाण्डेय, संजीब नार्जरी, हवा सिंह घुमरिया और मालिनी अग्रवाल सहित पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।