आज नंदोत्सव की धूम, नगर भ्रमण पर निकलेंगे नंदलाल

0
63

जयपुर। भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी रविवार को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी, श्री गोविन्द धाम में नंदोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि सुबह 9:15 बजे ठाकुर श्रीजी को केसरिया रंग की आकर्षक पोशाक धारण कराई जाएगी। पुष्पों का विशेष श्रृंगार एवं दिव्य अलंकरण धारण कराए जाएंगे।

धूप झांकी खुलने पर अधिवास पूजन एवं विशेष भोग झांकी के दर्शन होंगे। श्रृंगार झांकी की आरती के बाद तिल एवं यवदान पूजन होगा। इसके बाद महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में भक्तों के बीच कपड़े, फल, ट्राफी आदि उछाल कर नंदोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शाम 4:30 बजे ठाकुर श्रीजी की भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से रवाना होगी।

ठाकुर श्रीजी को विशेष पुष्पों से सुसज्जित रथ में विराजित कराया जाएगा। बैंडबाजे और करीब दो दर्जन झांकियों के साथ शोभायात्रा प्रारंभ होगी। अनेक कीर्तन मंडलियां नाम कीर्तन करती चलकंगी। जलेबी चौक, हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता होते हुए शोभायात्रा पुरानी बस्ती स्थित मंदिर श्री गोपीनाथ जी पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here