नटखट कान्हा एवं चुलबुली राधिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति से सजा प्रेस क्लब का मंच

0
145
The Press Club stage was decorated with the charming performance of naughty Kanha and bubbly Radhikas
The Press Club stage was decorated with the charming performance of naughty Kanha and bubbly Radhikas

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नटखट कान्हा और चुलबुली राधा बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रेस क्लब सदस्यों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

प्रतियोगिता में 47 नटखट बाल गोपाल एवं चुलबुली राधिकाओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति आयुक्त पंकज औझा मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता के निणायकों में मीना गुप्ता, अंजू माथुर, अनिल मारवाड़ी ने तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ कान्हा एवं राधिकाओं का चयन किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज स्वामी ने किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, नीरज मेहरा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, अनिता शर्मा, निखलेश कुमार शर्मा, विकास आर्य, वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा, दिनेश शर्मा, विजय शर्मा किक्की, मांगी लाल पारीक, नमोनारायण अवस्थी, विमल सिंह तंवर, दिनेश कुमार शर्मा, प्रदीप सिंह शेखावत सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here