जयपुर। आमेर थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने कुंडा चेक पोस्ट से आगे ढाब का नला,टल्ले वाले हनुमानजी मंदिर के पास रहने वाले युवक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में खड़ी दो लग्जरी कारों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए।
आग की लपेटों को देख ग्रामीणों ने शोर मचा कर परिवार के लोगों को नींद से जगाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों की आवाज सुन पीड़ित घर से बाहर आया और ग्रामीणों की मदद से कार पर पानी डाल आग पर काबू पाया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए बदमाश
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद पीड़ित ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक युवक मुंह पर सफेद कपड़ा बांधे हुए हाथ में पेट्रोल की बोतल लिए घर में घुसता हुआ दिखाई दिया।अज्ञात बदमाश ने घर में खड़ी दोनो कारों पर पेट्रोल डाला और आग लगा कर फरार हो गया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार सुबह एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
मकान का एक हिस्सा भी आया आग की चपेट में
बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने घर में खड़ी स्कॉर्पियों और अल्कजार कार पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाई तो तेज लपटे मकान के हिस्से तक जा पहुंची और मकान का एक हिस्सा भी झुलस गया।गांव के कुछ लोग देर रात खाटू श्याम के लिए जा रहा थे। तभी उनकी नजर आग की लपटों पर पड़ी और उन्होने शोर मचा कर परिवार के लोगों को जगाया।
आई-10 कार चालक पर जताया जा रहा है शक
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि प्रोपर्टी कारोबारी का किसी से कोई विवाद नहीं है और उसके पास एक ही नंबर की पांच गाड़ियां है। दिन से एक आई-10 कार उनके घर के आसपास रैकी करती नजर आ रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आई-10 चालक की तलाश शुरु कर दी है।