जयपुर। सवाई मान सिंह स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय ओपन अंडर-19 फुटबॉल फाउंडेशन कप के दूसरे दिन रविवार को लीग मुकाबले हुए। इनमें से विजेता रही आठ टीमें सोमवार को क्वार्टर मुकाबले खेलेंगी।
ऑल स्पोर्टस फाउंडेशन, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित 7×7 नॉक आउट प्रतियोगिता में लामासिया, थार वॉरियर्स-एक, आरएफएस, हीरा एफसी, जी एंड आरएफसी की टीमें खेलेंगी। फाउंडेशन के संस्थापक नितिन चौधरी व चिराग चौधरी ने बताया कि 19 अगस्त चलने वाले इस टूर्नामेंट में 40 मिनट के नॉकआउट मुकाबले होंगे।
इसमें टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 हजार रुपए, उप विजेता को 21 हजार रुपए व तीसरे स्थान पर रही टीम को 11 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा गोलकीपर ऑफ टूर्नामेंट, प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट को 2100-3100 रुपए कैश प्राइज के साथ-साथ बेस्ट रैफरी, मैन ऑफ दा मैच को भी सम्मानित किया जा रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सुरेश सिकरोरा ने बताया कि युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया गया है।