जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से मारपीट कर रुपए लूट की वारदात की गई। युवक बोतल में पेट्रोल भरवाने की जिद कर रहा था। सेल्समैन ने मना किया तो दोस्तों को बुलाकर वारदात की। यह मामला सिरसी रोड पर मामा फिलिंग स्टेशन का है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक जगदीश मामला दर्ज करवाया है कि बाइक से एक युवक आया और बोतल में पेट्रोल डालने की जिद करने लगा था। सेल्समैन ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसके बाद बाद युवक बाइक को छोड़कर अपने दोस्त बुलाकर लाया। कार से आए उसके दोस्तों ने पहले सेल्समैन के साथ मारपीट की।
उसके बाद 48 हजार रुपए छीनकर ले गए। इस पर पुलिस कंट्रोल को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची। पुलिस ने वारदात में शामिल एक युवक हर्ष यादव निवासी गोकुलपुरा को डिटेन कर लिया गया हैं। उसके साथियों की तलाश की जा रही हैं।