रिटायर्ड कैप्टन को टक्कर मारने वाली महिला गिरफ्तार

0
26

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन को टक्कर मार कर फरार होने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कार में फंसी साइकिल को आधा किमी दूर रोक कर निकाली थी।

पुलिस के अनुसार गांधी पथ क्षेत्र में साइकिल चला रहे सेना के रिटायर्ड कैप्टन 64 वर्षीय नरसाराम को एसयूवी से टक्कर मारने वाली चालक महिला थी। चालक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरभी (40) वैशाली नगर निवासी है। वह कार से लालरपुरा गांधी पथ होते हुए वैशाली नगर जा रही थी।

इस दौरान बेटा भी साथ था। टक्कर लगने के बाद साइकिल कार में फंस गई। इसके बाद सुरभि ने करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर गांधी पथ एक्सप्रेस-हाईवे अंडरपास के पास कार रोकी। हादसे के बाद इलाके में आक्रोश है। गांधी पथ क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई और नियमित जांच की मांग की है।

फोटो से नंबर ट्रेस कर बुलाया

लोगों ने कार की फोटो खींचकर पुलिस को भेज दी। इस आधार पर नंबर ट्रेस कर मालिक का नाम-पता निकाला और फोन पर संपर्क किया। उनको दुर्घटना थाना पश्चिम-2 में बुलाया। जहां सुरभी परिजनों के साथ थाने पहुंची।

पुलिस ने कार जब्त कर ली बयान लेने के बाद महिला को जमानत पर छोड़ दिया गया। अब मामले की सुनवाई कोर्ट में की जाएगी। पहचान से जुड़े दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here