जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में कार से एक मजदूर को कुचलने वाले चालक और अन्य के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में सीकर के श्रीमाधोपुर, नागौर और दिल्ली में दबिश दे रही है। हालांकि पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो कार को जब्त कर कार चलाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया हैं।
थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि कार से एक मजदूर को कुचलने वाले चालक और अन्य के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही कार चलाने वाले आरोपित कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं मारपीट करने वाले सुभाष और एक अन्य व्यक्ति की तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं। इस घटना के बाद आरोपित कार लेकर जयपुर से बाहर निकल गए थे।
पुलिस की तीन टीम जगह-जगह आरोपितों युवकों की तलाश में दबिश दे रही है। ब्रिजा कार के शीशे तोड़ने वाले, हथियार दिखाकर धमकाने वाले और मजदूर पर जानकर बूझकर कार चढ़ाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। वारदात मे शामिल सभी आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इस मामले में दो मामले दर्ज है जिसमें ब्रेजा कार चालक राजेश यादव की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है तो वहीं एक अन्य एफआईआर मृतक यूपी निवासी चंद्रशेखर की पत्नी की ओर दर्ज की गई हैं। जिस में कार चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं।