एटीएस ने 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी लाभचन्द को धर-दबोचा

0
65
ATS arrested criminal Labhchand with a reward of Rs 15,000 on his head
ATS arrested criminal Labhchand with a reward of Rs 15,000 on his head


जयपुर। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस ) राजस्थान ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार ईनामी व मादक पदार्थ तस्करी में वांछित आरोपित लाभचन्द को दबोचा है। आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्री गंगानगर से 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एटीएस पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एटीएस राजस्थान ने ईनामी व मादक पदार्थ तस्करी में वांछित आरोपित लाभचंद (41) निवासी बेंगू जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपित लाभचन्द पढ़ाई करने के पश्चात पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पढ़ाई छोड़ कर पिता का हाथ बंटाने के लिए खेती बाड़ी का काम करने लगा ।

आरोपित पैसों की कमी के चलते जाना चाहता था, पर अन्दर-ही-अन्दर पकड़े जाने का डर भी सता रहा था। आरोपित लाभचन्द न तो पैसे कमा सका और न ही ऐसो आराम की जिंदगी जी पाया । उल्टा फरारी के दौरान पुलिस के भय से दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया। आरोपित लाभचन्द को पूर्व में भी लगभग 2.6 क्विंटल अफीम दूध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया था।

कुमार ने बताया कि एटीएस टीम के विश्लेषण से यह सामने आया कि लाभचन्द अपनी पत्नी के मिलने के लिये अपने दूर के रिश्तेदार के वहां जाता हैं तथा पत्नी को भी वहीं बुला लेता हैं। इस पर एटीएस टीम ने छद्म भेष में लाभचन्द के परिवार के आवागमन पर निगरानी रखनी शुरू की ।

जहां लाभचन्द की पत्नी बीमार है व उसके ईलाज के लिये उसको भीलवाड़ा डॉक्टर को दिखाने जाता है। एटीएस टीम को सूचना मिली की लाभचन्द पुलिस के भय से घर के आसपास फरारी काट रहा हैं इसी आसूचना के आधार पर उसके संभावित ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here