जयपुर। प्रवासी संघ राजस्थान की टीम का विस्तार करते हुए प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां ने नई नियुक्तियों की घोषणा की। इस अवसर पर काजल सैनी को प्रदेश मीडिया प्रभारी (जन सम्पर्क अधिकारी ), किशोर वरियानी को सलाहकार समिति का अध्यक्ष,अमित स्वामी को हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष तथा वीनू चौधरी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया।
प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां ने कहा कि इन नई नियुक्तियों के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाने का जिम्मा इन नव नियुक्त पदाधिकारियों को सौंपा गया है।
सभी पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने की सहमति व्यक्त की। इस नियुक्ति कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रोजी राजस्थानी, प्रदेश महिला सचिव अनीता वर्मा, जयपुर जिला अध्यक्ष रश्मि, कपिल वर्मा एवं एडवोकेट सुधीर बलिहारा विशेष रूप से उपस्थित रहे।