जयपुर। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी मंगलवार को अजा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। श्रद्धालु व्रत रखेंगे। वैष्णव मंदिरों में विविध झांकियों के दर्शन होंगे, ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी महाराज (श्री गोविन्द धाम) में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई जाएगी। गोचारण लीला के आभूषण और ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा।
नई समय सारिणी जारी:
मंदिर प्रशासन ने 18 अगस्त से 04 अक्टूबर 2025 तक झांकी दर्शन समय की समय सारिणी जारी कर दी है। प्रतिदिन दर्शन व्यवस्था के अंतर्गत मंगला झांकी प्रात: 5.00 से 5.15, धूप दर्शन 7.45 से 9.00, श्रृंगार 9.30 से 10.15, राजभोग 10.45 से 11.15, ग्वाल 5.00 से 5.15, संध्या 5.45 से 6.45 तथा शयन झांकी 8.00 से 8.15 बजे तक रहेगी। साथ ही, प्रत्येक रविवार एवं एकादशी को विशेष मंगला झांकी प्रात: 4.30 से 5.15 बजे तक और शयन झांकी रात्रि 7.45 से 8.15 बजे तक दर्शनों के लिए रहेगी। विशेष परिस्थितियों में समय में आंशिक बदलाव भी संभव है।
आगामी प्रमुख उत्सव
महागणपति चतुर्थी 27 अगस्त, राधा अष्टमी 31 अगस्त, जलझूलनी एकादशी 3 सितम्बर, पूर्णिमा 7 सितंबर, इंदिरा एकादशी 17 सितम्बर, शारदीय नवरात्र प्रारंभ 22 सितंबर, पापांकुशा एकादशी 3 अक्टूबर को मनाई जाएंगी।
भक्तों से आग्रह शालीन पोशाक में आए:
मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों से निवेदन किया है कि मंदिर परिसर में मर्यादित एवं शालीन परिधान में ही प्रवेश करें।
पुरुषों के लिए: धोती-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा, पैंट-शर्ट अथवा जींस-टीशर्ट।
महिलाओं के लिए: साड़ी, सलवार सूट, पैंट-शर्ट अथवा जींस-टी शर्ट।
साथ ही, भीड़-भाड़ और सुरक्षा की दृष्टि से हृदय, श्वसन एवं गंभीर रोगों से पीड़ित भक्त मंदिर में न पधारें। भक्त अपने साथ पानी की बोतल अवश्य लाएं तथा कीमती सामान, बैग एवं आभूषण न लेकर आएं।