जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जालोर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ट्रोमा सेंटर राजकीय जिला चिकित्सालय जालोर के मेडिकल ज्यूरिस्ट डा. कानाराम को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत परिवादी के साथ हुई मारपीट के प्रकरण जो कि पुलिस थाना कोतवाली जालोर में दर्ज है। इस प्रकरण में परिवादी की चोटों का चोट प्रतिवेदन जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जालोर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में परिवादी स्वयं का चोट प्रतिवेदन जारी करने की एवज में ट्रोमा सेंटर का मेडिकल ज्यूरिस्ट डा. कानाराम दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी जालोर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ट्रोमा सेंटर के मेडिकल ज्यूरिस्ट डा. कानाराम को दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।