जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से मारपीट और कार चढ़ाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से वारदात में शामिल कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित द्वारा दी गई 48 हजार रुपए की लूट की बात गलत थी।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से मारपीट और कार चढ़ाने वाले हर्ष यादव निवासी गोपालबाड़ी गोकुलपुरा करधनी और गोविंद राठौड़ निवासी करनी वाटिका को गिरफ्तार किया है।
18 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम को पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिलने पर गश्ती दल सहित अन्य टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने तत्काल नाकाबंदी लगाई। इसी दौरान गश्त पर मौजूद कांस्टेबल ने मौके पर लगे सीसीटीवी देख कर बदमाशों को पहचान लिया। कांस्टेबल राकेश के गश्त के दौरान युवकों को रोक कर उनकी आईडी और फोटो ली थी।