पुलिस ने ई-रिक्शा से खतरनाक स्टंट करने वाले आरोपित फरदीन कुरैशी को किया गिरफ्तार

0
200
Police arrested Fardeen Qureshi, accused of doing dangerous stunts with e-rickshaw
Police arrested Fardeen Qureshi, accused of doing dangerous stunts with e-rickshaw

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने थाना विद्याधर नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर सोशल मीडिया पर ई-रिक्शा से खतरनाक स्टंट करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। और साथ ही ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मनीष अग्रवाल ने बताया कि सीएसटी ने थाना विद्याधर नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर सोशल मीडिया पर ई-रिक्शा से खतरनाक स्टंट करने वाले ई-रिक्शा चालक फरदीन कुरैशी निवासी बिलाल मस्जिद के पास आरके होटल भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया है। जो ई—रिक्शा चलाता है। आरोपित फरदीन लगातार स्टंट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था और पुलिस को खुली चुनौती दे रहा था।

स्टंटबाजी के दौरान वह आमजन की जान को खतरे में डाल रहा था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से स्टंट करने में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका मकसद सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाना था। पुलिस ने बताया कि फरदीन पहले भी कई बार इसी तरह के स्टंट वीडियो अपलोड कर चुका है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here