एसओजी की कार्रवाई: परीक्षाओं में धांधली करने वाले पटवारी, पीटीआई और ग्राम सेवक गिरफ्तार

0
229
Patwari, PTI and Gram Sevak arrested for rigging in exams
Patwari, PTI and Gram Sevak arrested for rigging in exams

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को थर्ड ग्रेड,पटवारी और पीटीआई भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट समेत अन्य तरीके से धांधली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि अध्यापक थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2023 में आरोपित डमी केंडिडेट राकेश कुमार बिश्नोई निवासी रणजीतपुर बज्जू बीकानेर हाल ग्राम सेवक पंचायत समिति बौली सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।

इसने मूल अभ्यर्थी अरविन्द कुमार की जगह परीक्षा दी थी। अरविन्द पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस संबंध में सांगानेर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं इसी तरह पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में मूल अभ्यर्थी सागर मीणा को गिरफ्तार किया गया है। सागर नांगल बरसी सदर दौसा का रहने वाला है और हाल में देवला की डांग नसीराबाद अजमेर में पटवारी है।

एसओजी पूर्व में इसकी जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाले रोशन लाल मीणा को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा एसओजी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में मुल्जिम सौरव कलाल निवासी कलालवाड़ा भुगडा बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया है। हाल में यह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसवाड़ा में पीटीआई है। इस संबंध में एसओजी पूर्व में प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रदीप के मार्फत जेएस यूनिवर्सिटी से बैक डेट में बीपीएड की फर्जी डिग्री प्राप्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here