जयपुर। नगर निगम हेरिटेज में बुधवार को अपनी पार्टी के खिलाफ बीजेपी चेयरमैन और पार्षदों ने भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। 20 से ज्यादा बीजेपी पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर पर करोड़ों की सरकारी जमीन पर पट्टे देने का आरोप लगाया और मुख्यालय भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। धरने में भाजपा पार्षदों ने नगर निगम हेरिटेज को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए मेयर और कमिश्नर की सद्बुद्धि को लेकर संकीर्तन किया।
धरने के दौरान बीजेपी पार्षद सुभाष व्यास ने बताया कि मौजूदा बोर्ड में 100 करोड़ रुपए की बस्ती सीतारामपुरा की सरकारी जमीन पर गलत पट्टे जारी कर बड़ा घोटाला हुआ है। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही कर जारी पट्टों को निरस्त किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि नगर निगम के पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा ने साधारण सभा की बैठक में सभी पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों के लिए एक-एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। वार्डों के विकास कार्य भी सैंक्शन हो गए थे। निवर्तमान कमिश्नर निधि पटेल ने हमारे वार्डों के विकास कार्यों को रोक दिया है।
वार्डों में सफाई व्यवस्था के लिए जो कर्मचारी प्रत्येक पार्षद को दिए गए थे, उन्हें भी हटा दिया गया है। इस वजह से वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के 20 से ज्यादा पार्षद नगर निगम मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। पार्षदों ने कहा- जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। पार्षदों ने भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी।
चेयरमैन ने लगाया फर्जी पट्टे जारी करने का आरोप
बीजेपी चेयरमैन उत्तम शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर निगम में एक और जहां वार्डों के विकास कार्य रुक चुके हैं। वहीं खुलेआम जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सिविल लाइन जोन में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन के फर्जी पट्टे जारी किए गए हैं, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। धरने पर चेयरमैन सुरेश नवरिया के साथ उत्तम शर्मा, माणक शर्मा, संतोष कंवर, महेंद्र पहाड़ियां, हेमेंद्र शर्मा, बबीता तंवर, मनोज दुग्गल, अंशुल शर्मा, ज्योति चौहान, विक्रम सिंह, रवि सैनी, (पार्षद) सुभाष व्यास, राजेश कुमावत, मंजू राकेश बागड़ा, विमल अग्रवाल, सुनील दत्ता, श्याम सुंदर सैनी और राहुल शर्मा मौजूद रहे।