निकाय-पंचायत चुनावों को लेकर आरएलडी में मंथन तेज़

0
271

जयपुर। आगामी पंचायत एवं निकाय चुनावों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना की अध्यक्षता में बुधवार को जयपुर श्याम नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर अहम बैठक आयोजित हुई।

बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों से चुनावी रणनीति को लेकर विशेष चर्चा की गई। पार्टी संगठन ने सभी संभागों में प्रभारी नियुक्त करने पर भी विचार किया है, ताकि जमीनी स्तर पर मजबूती से तैयारी की जा सके। आरएलडी की टीम स्थानीय चुनावों में मजबूत भागीदारी और बेहतर प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here