एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: जयपुर ग्रामीण की स्पेशल ब्रांच में तैनात महिला कांस्टेबल गिरफ्तार

0
66
Female constable posted in Jaipur Rural's Special Branch arrested
Female constable posted in Jaipur Rural's Special Branch arrested

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रामीण की स्पेशल ब्रांच में तैनात महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला कांस्टेबल ने लीक पेपर पढ़कर लिखित परीक्षा पास की थी, लेकिन इंटरव्यू में फेल होने से सलेक्ट नहीं हो सकी थी। महिला कांस्टेबल की मदद करने से लीक पेपर पढ़कर एग्जाम देने से परिचित का एसआई के पद पर सलेक्शन हुआ था।

एडीजी (एटीएस व एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में आरोपित महिला राधिका सिंह (31) निवासी मोती विहार पांच्यावाला करणी विहार को गिरफ्तार किया है। जो जयपुर ग्रामीण की स्पेशल ब्रांच में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक के संबंध में साल-2024 में एसओजी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था।

जांच में सामने आया कि एसआई भर्ती परीक्षा से पहले राधिका सिंह ने अपनी बहन रेणु कुमारी के साथ मिलकर पुरुषोत्तम दाधीच से 14 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया और फिर परीक्षा से पहले लीक पेपर के प्रश्नोत्तर पढ़कर लिखित परीक्षा दी। महिला कांस्टेबल राधिका सिंह की ओर से लिखित परीक्षा में हिन्दी विषय में 153.76 और सामान्य ज्ञान में 163.48 अंक कुल- 317.24 अंक प्राप्त किए। इंटरव्यू में निर्धारित अंक प्राप्त नहीं होने से अंतिम रूप में एसआई पद के लिए चयन नहीं हो पाया।

पुरुषोत्तम दाधीच के साथ मिलकर राधिका ने अपने परिचित प्रवीण कुमार खराड़ी निवासी डूंगरपुर को भी लीक पेपर पढ़वाया था। जिसका अंतिम रूप से एसआई के पद पर चयन हुआ। एसओजी की ओर से मामले में आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच और महिला कांस्टेबल की बहन रेणु कुमार को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसने पूछताछ में महिला कांस्टेबल राधिका के लीक पेपर पढ़कर एसआई लिखित परीक्षा पास करना। इसके साथ ही दूसरे को पढ़ाने में मदद करना सामने आया। एसओजी की ओर से मामले में अब तक 54 ट्रेनी एसआई सहित कुल 122 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here