जयपुर। सदर थाना इलाके में एक नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मनचले की अश्लील टिप्पणी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना बंद दिया। जानकारी मिलने के बाद भाई ने मनचले का विरोध किया तो मनचले आशिक ने पीड़िता के घर पर पत्थर फेंके। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने इस मामले में पुलिस की मदद ली और थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया। बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप ने बताया कि सदर इलाके की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने मामला दर्ज कराया है कि पड़ोस में रहने वाले युवक से उनकी बातचीत होती रहती थी। आरोपी ने जबरन उस पर दोस्ती का दबाव बनाने के लिए पीछा करना शुरु कर दिया और अश्लील टिप्पणी करना शुरु कर दिया।
जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने स्कूल जाना बंद दिया और इस मामले की जानकारी अपने भाई को दी। भाई ने मनचले युवक को समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने घर पर पत्थर फेंके और भाई को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।