पाली, जालौर और बारां में झमाझम बारिश

0
261

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को पाली, जालौर और बारां में झमाझम बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा बारिश पाली के रानी में 131 मिमी दर्ज की गई। आगामी दिनों में बारिश के दौर में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। गुरुवार को प्रदेश के 16 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार पाली के रानी के अलावा बारां के किशनगंज में 106, पाली के देसुरी में 97, भीलवाड़ा के जहाजपुर में 85, बूंदी के केशोरायपाटन में 82, जालौर में 85, बांसवाड़ा में 80, चित्तौडग़ढ़ के भदेसर में 75 और बारां में 72 मिमी बारिश दर्ज की गई।

गुरुवार को बीकानेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.2 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, डूंगरपुर सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।

सर्वाधिक बारिश शेरगढ़, बांसवाड़ा में 97 मिमी दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान व उसके आसपास और मध्यप्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है इसके असर से आगामी एक सप्ताह राज्य के अधिकांश भागों में मानसून पुन: सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने व शेष अधिकांश भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। जयपुर में झमाझम, दिनभर रुक-रुक कर चला बारिश का दौर जयपुर में गुरुवार अलसुबह झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा। जयपुर में करीब 40 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जयपुर में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। इससे जयपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here