गॉब्लर मशीनों के माध्यम से पर्यटन स्थलों की सफाई व्यवस्था को किया जायेगा सुदृढ़ :आयुक्त डॉ. गौरव सैनी

0
197
Cleaning system of tourist places will be strengthened through Gobbler machines
Cleaning system of tourist places will be strengthened through Gobbler machines

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार वैक्यूम बेस्ड लिटर पिकर 2 गॉब्लर मशीनों द्वारा अल्बर्ट हॉल, पत्रिका गेट सहित नगर निगम ग्रेटर के अन्य पर्यटन स्थलों पर सफाई की जाएगी तथा सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा।

आयुक्त ने बताया कि गॉब्लर मशीनों के माध्यम से फुटपाथों, सड़क के किनारे पड़े प्लास्टिक कचरे आदि को वैक्यूम बेस्ड लिटर पिकर के माध्यम से साफ किया जायेगा जिससे सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी। बुधवार को आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने झालाना गैराज में निरीक्षण के दौरान गॉब्लर मशीन की कार्यप्रणाली समझी तथा उसे मौके पर संचालित कर निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता (गैराज) मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here