जयपुर। सोडाला थाना इलाके में शुक्रवार सुबह बाइक में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद पेट्रोल टैंक फटने की संभावना से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लेकिन कुछ लोगों ने बजरी ,मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह बाइक चालक मोहित अपनी पत्नी विजया के साथ बाजार सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान फुटलिया बाग चौक पर अचानक से बाइक में आग लग गई। मोहित ने पत्नी विजया को तत्काल उतारा और बाइक को रोड पर खड़ी कर दूर हो गए।
कुछ देर बाद आग की लपेटे कम हुई तो स्थानीय निवासी मनोज खांडल, विमल शर्मा, सोनू सैनी, व अन्य लोगों ने मिट्टी बजरी और पानी फेंक कर आग पर काबू पाया।मनोज ने बताया कि कुछ समय तक लोगों में डर का माहौल बना रहा। कही पेट्रोल टैंक नहीं फट पाए। लेकिन जब आग की लपटे कम हुई तो राहत कार्य शुरू किया गया।




















