जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने दिन-दहाडे़ एक ज्वेलर्स को कार से टक्कर मारी और उसके अपहरण का प्रयास किया। लेकिन घटना स्थल पर मारपीट होती की देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ अपहरण-मारपीट का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जगतपुरा निवासी लालचंद तेलीपाड़ा में ज्वेलर्स की दूकान चलाते है। दूकान से घर जाते वक्त रामनगरिया इलाके में सवार तीन -चार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। जिससे बाइक असंतुलित हो गई और वो नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद कार सवार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए कार में जबरन बैठाने का प्रयास किया।
मारपीट होती देख राहगीरों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। जिसके बाद कार सवार बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।