जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बालिकाओं के बीच जाकर दिलाई सुरक्षा शपथ

0
151

जयपुर । जयपुर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित एवं प्रभावी करने के लिए शुरू किये गए विशेष साप्ताहिक अभियान “सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी” के तहत महिला पुलिस अधिकारी शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर महिलाओं को उनके कानूनों की जानकारी देकर उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को महारानी कॉलेज में जाकर बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनों बारे में बता कर जागरूक किया। उन्होंने कुछ बालिकाओं को सुरक्षा वॉरियर के रूप में भी चयन किया साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा कानूनों के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलायी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को सेफ्टी वॉरियर बैज का वितरण किया

एवं राजकोप व नीड हेल्प एप की जानकारी व डाउनलोड करवाया। उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया हर बालिका को सेल्फ डिफेंस आना चाहिए। कमिश्नर जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस का महिला सुरक्षा एवं जागरूकता विशेष अभियान 26 अगस्त तक जयपुर शहर में चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, उन्हें अधिकारों व कानूनों के प्रति सजग रहने, महिला अपराधों में कमी लाने एवं युवाओं में महिला सुरक्षा एवं सम्मान की भावना जागृत करने के लिये व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बताया है कि यदि उनके साथ कही भी कोई गलत होता है तो घबराने की जरूरत नहीं बल्कि उसका मुकाबला डट कर करना चाहिए जिसमें जयपुर पुलिस आपकी पूरी मदद के लिए तत्पर है।

अभियान के तीसरे दिन ‘‘सशक्त नारी ज़िम्मेदारी हमारी’’ विशेष अभियान के तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में महिला पुलिस अधिकारी एवं महिला पुलिस कार्मिक जाकर हजारों बालिकाओं एवं महिलाओं को एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सैकड़ों अध्यापिकाओं, बालिकाओं व बच्चों को महिला सुरक्षा, कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी देते हुए जागरूक से किया एवं सेल्प डिपेन्स का लाइव डेमो दिखाकर जागरूक किया। जिसमें बालिकाओं एवं महिलाओं ने भारी संख्या में बढ-चढकर भाग लिया एवं उत्साह देखने को मिला।

’आउटरीच प्रोगा्रम’- एमजीडी कॉलेज, महारानी कॉलेज, रीको औद्योगिक क्षेत्र महिन्द्र सेज, मणिपाल यूनिवर्सिटी में महिला सुरक्षा की शपथ दिलाकर सेफ्टी वॉरियर्स बनाया, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आत्मरक्षा लाइव डेमो के माध्यम से कानूनों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। महिला हेल्पलाइन के साथ ही साइबर क्राइम के बारे में भी अवगत कराया और बालिकाओं की हौसला अफजाई की एवं आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए।

’वॉक एंड टॉक’- अमृत नगर मानसरोवर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शिल्पा चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त नतीशा, पुलिस निरीक्षक गुंजन वर्मा ने वॉक एंड टॉक के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं से संवाद कर उन्हें कार्य स्थल पर सुरक्षा का अधिकार, कानूनों एवं अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की सलाह एवं जानकारी दी गयी एवं सेप्टी वॉरियर्स बनाकर राजकॉप/नीड हेल्प एप डाउनलोड करवाया गया। रेल्वे कॉलोनी जगतपुरा में कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सैकड़ो बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया।

’चरित्र सत्यापन’- जयपुर पुलिस ने पहली बार शुरू किया ऑनलाइन सेवाएँ उपलब्ध करवाने वाले टैक्सी रैपिडो,उबेर एवं ओला कैब चालकों एवं खाद्य्य सेवाएँ जोमेटो एवं स्विग्गी के डिलीवरी बॉय का चरित्र सत्यापन अभियान। अभियान तहत पिछले तीन दिनों में टीपीनगर, घाटगेट, एसएमएस अस्पताल, 200 फिट चौराहा, चौमू पुलिया, सिन्धी कैम्प, दुर्गापुरा तिराहा, किसान मार्ग टोंक रोड, रेल्वे स्टेशन, रोटरी सर्किल, 14 नम्बर पुलिया स्थानों पर प्रतिदिन ऑटो, मिनी बस और डिलीवरी सेवाओं से जुड़े 680 लोगों का चरित्र सत्यापन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here