गणपति महोत्सव के पोस्टर का विमोचन: गणेश जी महाराज का सजाया जाएगा भव्य दरबार

0
70
Release of the poster of Ganpati festival
Release of the poster of Ganpati festival

जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार गणपति महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से गणेश चौक सांगानेरी गेट पर किया जाएगा। इसके चलते मोती डूंगरी गणेश जी महाराज के मंदिर पर 28वां गणपति महोत्सव पोस्टर का विमोचन किया गया । महोत्सव 28 अगस्त को आयोजन किया जाएगा। जिसमें गणेश जी महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा और गणेश जी महाराज के झूले में विराजमान किया जाएगा।

श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार के अध्यक्ष राजकुमार पलडिया के अनुसार 28 वां गणपति महोत्सव में णेश जी महाराज को 1100 लड्डुओं का महा भोग लगाया जाएगा और 1100 दीपकों की महाआरती की जाएगी। इसके अलावा इस महोत्सव में भजन संध्या में दिल्ली व हरियाणा के कलाकारों द्वारा भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। वहीं आयोजन में आने वाले साधु—महात्माओं का मंडल परिवार द्वारा स्वागत किया जाएगा।

इस पोस्टर विमोचन में मंडल परिवार के अध्यक्ष राजकुमार पलडिया ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोदीका, उपाध्यक्ष महेश कुमार परेवा, पूर्व कोषाध्यक्ष मुन्नालाल सोनगरा, सचिव कैलाश शेरगडिया, यशपाल सिंह,स्वागत मंत्री मनीष अग्रवाल, संगठन मंत्री केहर सिंह, बाबूलाल जांगिड़ और परिवार के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here