भगवान मुनिसुव्रत नाथ के जयकारों के साथ रवाना हुई दो दिवसीय धार्मिक बस यात्रा

0
43

जयपुर। मानव व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो, जयपुर के तत्वावधान में शनिवार को 2 दिवसीय धार्मिक बस यात्रा जैन तीर्थ क्षेत्रों एवं दिगम्बर जैन संतों के दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भगवान मुनिसुव्रत नाथ के जयकारों के साथ रवाना हुई।

ग्रुप अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल माधोराजपुरा एवं सचिव सुशील जैन टोडारायसिंह के नेतृत्व में रवाना हुए धार्मिक यात्रा दल को ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने सभी यात्रियों के तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर हल्दीघाटी गेट से जयकारों के बीच रवाना किया।

नरेश – नीतू बाकलीवाल एवं पवन – निशु जैन सर्राफ के संयोजन में यात्रा दल जयपुर से रवाना होकर टोंक पहुंचा। जहां मंदिर दर्शन के बाद वहां चातुर्मासरत आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
टोंक से रवाना होकर प्रातः 11 बजे अतिशय क्षेत्र केशवराय पाटन पहुंचकर शनि अमावस्या के पावन अवसर पर जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर भगवान मुनिसुव्रत नाथ के दर्शन लाभ प्राप्त किए।

केशवराय पाटन में प्रातःकालीन भोजन के बाद रवाना होकर दोपहर में कोटा पहुचे जहा विज्ञान नगर जैन मंदिर में चातुर्मासरत गणिनी आर्यिका 105 विभाश्री माताजी ससंघ एवं महावीर नगर – प्रथम में चातुर्मासरत परम पूज्य आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज ससंघ के दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल एवं सचिव सुशील जैन ने बताया कि सायंकालीन भोजन के बाद कोटा में चम्बल नदी के किनारे बने हुए रीवर फ्रंट का भ्रमण कर उसका अवलोकन किया । रात्रि विश्राम अतिशय क्षेत्र बिजोलिया में किया।

रविवार, 24 अगस्त को प्रातः अतिशय क्षेत्र बिजोलिया में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ एवं मंदिर दर्शन, अभिषेक, शांतिधारा के बाद अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात प्रातः मैनाल वाटर फॉल एवं झरनों का भ्रमण करते हुए स्वस्तिधाम जहाजपुर पहुंचेगे जहां जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर भगवान मुनिसुव्रत नाथ एवं गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ के दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त करेगे। तत्पश्चात अतिशय क्षेत्र साखना में भगवान शांतिनाथ के दर्शन लाभ प्राप्त कर सायंकाल पंच परमेष्ठी की आरती पश्चात रवाना होकर देर रात्रि में जयपुर पहुंचेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here