जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर में वार्षिक फ्रेशर कार्यक्रम ‘उड़ान 2025 – द बिगिनिंग’ का भव्य आयोजन किया गया। नए छात्राओं के स्वागत में आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे परिसर को उत्साह और उमंग से भर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक शिव वंदना से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ मंच पर आती रहीं। छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सेमी-क्लासिकल डांस, ग्रुप सॉन्ग, फोक डांस – भांगड़ा, स्किट, वेस्टर्न डांस – बीटस्टॉर्म, फोक डांस – घूमर, फ्यूजन डांस और वेस्टर्न डांस – रिद्म रेडर्स प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन ऊर्जा से भरे कुलमिनेशन डांस से हुआ, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. टी.एन. माथुर ने अपने संदेश में कहा कि ‘उड़ान केवल एक सांस्कृतिक उत्सव ही नहीं, बल्कि नए विद्यार्थियों को अपनी पहचान बनाने और अपने सपनों को ऊँचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा देने वाला मंच है।’