जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर और आदतन मोबाइल चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही आरोपित लोगों के कमरों में घुसकर और निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम करने वाले मजदूरों के मोबाइल चुराते थे।
इसके अलावा निर्माणाधीन बिल्डिंग पर जाकर किसी भी बहाने से कुछ समय बिताते और फिर फोन उठा ले जाते थे। आरोपित पिछले छह माह से इलाके में निरंतर इसी प्रकार से चोरी की वारदात कर रहे थे। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर और आदतन मोबाइल चोरी करने वाले राहुल सिंह जादौन (22) निवासी प्रतापगढ़ जिला अलवर हाल करधनी और रोहित शर्मा उर्फ काना (27) निवासी निवासी खंडी जिला अलीगढ (उत्तर प्रदेश )हाल करधनी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन आरोपितों से 19 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी इसी प्रकार के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।