जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल-कोचिंग के बाहर खडी मंहगी साइकिल चोरी करने वाले एक साइकिल चोर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की गई नौ महंगी साइकिलों को भी बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित आरोपी को बेचकर जो रुपए मिलते थे, उनसे स्मैक खरीदता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व ) संजीव नैन ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल-कोचिंग के बाहर खडी महंगी साइकिल चोरी करने साईकिल चोर इस्लाम उर्फ रिजवान निवासी रामगंज को गिरफ्तार किया है,जिसके पास से चोरी की नौ साइकिल भी बरामद की गई।
आरोपित अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए साइकिल चोरी करता था और चोरी के बाद बेचने पर जो रुपए मिलते थे। उससे स्मैक खरीदता था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है।