जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों सहित चोरी के मोबाइल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपये से अधिक कीमत के पांच मोबाइल बरामद किए गए है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अव्वल दर्जे के लूटेरे है जो टारगेट तय कर सुनसान जगहों पर आमजन राहगीर से मोबाइल छीनते है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। दोनो ही आरोपी नशे के आदि है जो लूटे गये मोबाइलों को बेचकर नशा करते है। पुलिस पूछताछ में और अधिक मोबाईल बरामदगी की संभावना है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करन शर्मा ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले शाकिर (31) निवासी शास्त्रीनगर जयपुर व मोहम्मद साहिल (21) निवासी शास्त्रीनगर सहित चोरी के मोबाइल खरीदने वाले आरोपित फरदीन उर्फ सिकू (20) निवासी ज्योति नगर जयपुर हाल शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक लाख रुपये से अधिक कीमत के पांच मोबाइल बरामद किए गए है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वह मोबाइल स्नेचिंग, पर्स स्नैचिंग, लैपटॉप आदि छीनते हैं छीने गये मोबाइल नशा करने के लिए 1000-1500 रुपये में बेचते हैं। आरोपित अव्वल दर्ज के स्नैचर है जो भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर राह चलते व्यक्तियों से झपट्टा मारकर या बातों में उलझाकर डरा धमकाकर वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने पूछताछ पर जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई वारदात करना स्वीकार किया है जिनसे पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है।