जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान-प्लाट दिलाने के नाम पर बीस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को धर-दबोचा है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अपराध से बचने के लिए राशि का चेक देता था और फिर उस चेक को बैंक से अनादरित करवा देता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि मकान-प्लाट दिलाने के नाम पर बीस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित बृजमोहन माहेश्वरी उर्फ टिकू निवासी राजगढ जिला अलवर हाल महेश नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
मंदिर में चोरी करने वाले आरोपित को पकडा
आमेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर में चोरी करने वाले एक आरोपित को पकडा है और उसके पास से चोरी हुआ माल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बालाजी धाम हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपित मोहन लाल मीणा निवासी आमेर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी किया गया दानपात्र भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
रद्दी का सामान खरीदने के बहाने घर से लाखों रुपये की नकदी चुराने वाला गिरफ्तार
मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रद्दी का सामान खरीदने के बहाने घर से लाखों रुपये की नगदी चुराने वाले एक आरोपित को धर-दबोचा है और उसके पास से 13 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि पांच जुलाई को रद्दी का सामान खरीदने के बहाने घर से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चुराने वाले आरोपित फारुख खान उर्फ मोंटी निवासी गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी किए गए 13 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।