मोती डूंगरी गणेश मंदिर गणेश जन्मोत्सव : आज गणेश जी को 3100 किलो मेहंदी कराई जाएगी धारण

0
95
Today 3100 kg of Mehndi will be applied on Lord Ganesha
Today 3100 kg of Mehndi will be applied on Lord Ganesha

जयपुर। प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर में इस साल गणेश चतुर्थी पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी (बुधवार) 27 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसके चलते रोजाना मंदिर प्रांगण में धार्मिक आयोजन हो रहे है।

आज सिंजारा और मेहंदी पूजन

जन्मोत्सव के इस कार्यक्रम में आज प्रथम पूज्य का सिंजारा मनाया जाएगा। मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में इस दिन गणेश जी को 3100 किलो मेहंदी धारण कराई जाएगी। यह मेहंदी पाली के सोजत से मंगवाई जाएगी। मेहंदी धारण के बाद इसे श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। मेंहदी प्रसाद वितरण की व्यवस्था मंदिर परिसर में पांच स्थानों पर होगी।

मेहंदी वितरण पूजा के बाद रात्रि 7:30 बजे से किया जाएगा। महिला एवं कन्याओं के लिए डोरा एवं मेहंदी की व्यवस्था अलग पंक्ति में होगी। मनोती सूत्र भक्ति संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन भी होगा। शयन आरती 10 बजे होगी।

26 अगस्त को चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे गणपति और धारण करेंगे स्वर्ण मुकुट

26 अगस्त को भगवान गणेश जी महाराज का विशेष श्रृंगार होगा। इसमें भगवान को स्वर्ण मुकुट भी धारण कराया जाएगा। यह मुकुट साल में सिर्फ एक गणेश चतुर्थी के दिन ही भगवान को धारण कराया जाता है।

भगवान को पोशाक धारण करवाई जाएगी। चांदी के सिंहासन पर विराजमान होंगे। श्रृंग दौरान गणेश जी को नौलखा हार जिसमें मोती, सोना, पन्ना, माणक आ भाव स्वरूप दर्शाए गए हैं, धारण कराया जाएगा। यह नौलखा हार महंत प ने तीन महीने में तैयार किया है।

27 अगस्त को जन्मोत्सव और 28 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा

इस उत्सव के मुख्य दिन यानी 27 अगस्त को जन्मोत्सव के दिन मंदिर में दर्शन सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ शुरू हो जाएंगे। इसके विशेष पूजन सुबह 11.20 बजे, श्रृंगार आरती 11.30 बजे, भोग आरती दोपहर 2.15 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात्री 11.30 बजे होगी

28 अगस्त को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

28 अगस्त को भगवान श्री गणेश नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान डूंगरी गणेश मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ये शोभा यात्रा श मोती डूंगरी मंदिर से निकलकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालु भगवान गणेश का स्वागत करेंगे। पूरा शहर भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आएगा।

एआई कैमरों से रहेगी सुरक्षा पर नजर

4 एआई आधारित कैमरे अलग-अलग एंट्री पॉइंट पर लगाए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा (कैमरे) एवं दर्शन व्यवस्था गणेश मन्दिर प्रन्यास प्रबंधन की ओर से की गई है। वहीं दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए 6 डीएफएमडी एवं 6 एचएसएमडी की व्यवस्था मन्दिर की ओर से दर्शनार्थियों के लिए की गई है।इसके अलावा मन्दिर की ओर से लगाए गये 72 क्लोज सर्किट कैमरे से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी एवं 30 दिनों की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। दर्शन के लिए 6 लाइनें मन्दिर में आने की व 6 लाइनें मन्दिर से वापस जाने की व्यवस्था की गई है। निशक्तजनों और वृद्धजनों के लिए विशेष रिक्शों की व्यवस्था की जाएगी।

500 स्वयंसेवक व्यवस्था के लिए लगाये जाएंगे

मंदिर की ओर से दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए विशेष गाइडलाइन तैयार की है। इसके अनुसार भक्तों को अपने साथ कैमरा व अन्य सामान आदि नहीं लाने का कहा गया है। जेडीए सर्किल से मन्दिर तक एवं एमडी रोड पर भैरव पथ से बेरिकेटिंग रहेगी। साथ में रिजर्व बैंक से मन्दिर तक बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here