अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का दलाल साढे तीन लाख रुपये रिश्वत की लेते गिरफ्तार

0
49
Additional Superintendent of Police's broker arrested while taking bribe of Rs. 3.5 lakh
Additional Superintendent of Police's broker arrested while taking bribe of Rs. 3.5 lakh

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की मुख्यालय जयपुर नगर तृतीय जयपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल इन्वेस्टेिशन यूनिट क्राइम अगेंस्ट वुमन उदयपुर के हितेश मेहता के दलाल शांतिलाल सोनी को साढे तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर तृतीय जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा विक्रय की गई बीएमडब्ल्यू कार की बकाया रुपये दिलवाने में मदद करने व कोर्ट में दर्ज कराये जा रहे प्रकरण में आरोपित के विरूद्ध चालान पेश करने व सारे मामले को निपटाने की एवज में दलाल शांतिलाल सोनी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल इन्वेस्टेिशन यूनिट क्राइम अगेंस्ट वुमन उदयपुर हितेश मेहता के द्वारा तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही हैं जिस पर रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान साढे तीन लाख रुपये क्भ् रिश्वत मांग करने के तथ्य प्रकट हुये।

जिस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल शांतिलाल सोनी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता के लिये साढे तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी की कार्यवाहक महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपित शांतिलाल सोनी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता की भूमिका संदिग्ध प्रकट हुई है, जिसके संबंध में पृथक से विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here