युवक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0
47

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि घायल युवक और आरोपित आपस में दोस्त थे और दोनों के बीच सोने की बात को लेकर विवाद होने पर जिस के बाद दोनों अलग-अलग जगहों पर जाकर सो गए। इस पर आरोपित आरोपी ने उठकर दोस्त के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया।

घायल युवक के अचेत होने पर आरोपित भाग गया था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 अगस्त के राजावास बस स्टैंड के पास लहूलुहान होकर बेहोश पड़े अलवर निवासी भीम सिंह मीणा पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपित प्रमोद कुमार उर्फ टिन्नू उर्फ पुष्पराज (44) निवासी उत्तर प्रदेश हाल सांगानेर को गिरफ्तार को किया गया हैं।

गौरतलब है कि 23 अगस्त की सुबह सूचना मिली की राजावास बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति लहूलुहान होकर बेहोश पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने जांच पडताल की तो सामने आया कि घायल भीम सिंह मीणा काफी समय से राजावास बस स्टैंड के आस-पास रोड पर सोता है। दिन में चौकटी पर मजदूरी करता है।

उसका किसी मजदूर से झगड़ा हो गया और उसने बदले की भावना से भीम सिंह मीणा के सोते हुए पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। चौकटी पर मौजूदा मजदूरों से घटना के बारे में जानकारी ली तथा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी का कोई पता ठिकाना होना सामने नहीं आया। आरोपी लगभग 2-3 महीने से चौकटी पर काम करने के लिए आता है जो कभी कहां कभी कहां रोड पर सोता है। उसका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है। टीम ने लगातार सीसीटीवी कैमरों से आरोपित को चिन्हित करते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here