महारानी कॉलेज में मोबाइल चुराने वाली महिला सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

0
52

जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महारानी कॉलेज में मोबाइल चुराने वाले एक महिला सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराया गया मोबाइल भी बरामद किया है । फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 21 अगस्त को महारानी कॉलेज काली बाई हॉस्टल जयपुर एक छात्रा का मोबाइल चोरी करने वाली महिला सफाई कर्मी चालीस वर्षीय सुनीता निवासी आदर्श नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है ।

दस हजार रुपये का इनामी आरोपित गिरफ्तार

विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में चोरी के मामले में सात माह से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपित को पकडा है। थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि सात माह पहले एक घर में घुस चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपित नौकर गुलशन यादव निवासी मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित गुलशन ने नौकर बनकर वारदात को अंजाम दिया है। जो शातिर किस्म का आरोपित है। जो पुलिस से बचने के लिए स्वयं के फोन, फेसबुक आईडी व अन्य सभी सोशल अकाउंट बंद कर दिए है। लम्बे समय से फरार रहने के चलते आरोपित पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित ने फरारी के दौरान अधिकतर समय नेपाल नाम,पता व भेष बदलकर बिताए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here