जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित पुलिस करधनी थाना का एचएस है। जो नशीले पदार्थों का सेवन करता है और मौज-मस्ती के लिए वाहन चोरी करता है। आरोपित पूर्व में एक दर्जन से अधिक वारदातों के अंजाम भी दे चुका है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले बाकू उर्फ बंजारा उर्फ बाबू बंजारा निवासी कालवाड़ हाल करधनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पुलिस करधनी थाना का एचएस है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।