जयपुर। भाद्रपद शुक्ला द्वितीया मंगलवार को दिगंबर जैन धर्मावलंबियों का पारंपरिक रोट तीज पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न जैन मंदिरों में तीन चौबीसी पूजा विधान का आयोजन हुआ। घर-घर में श्रद्धालुओं ने रोट, खीर, घी, बूरा एवं तुरई का रायता बनाकर परिवारजनों, मित्रों तथा अन्य धर्मावलम्बियों को खिलाया। परंपरा अनुसार 72 कोठे का मंडल मांडकर चौबीस तीर्थंकर भगवान की तीन चौबीसी पूजा की गई। मान्यता है कि इस पूजा विधान से लक्ष्मी अटल रहती है। इसी अवसर पर महिलाओं ने रोट तीज व्रत एवं उपवास का पालन किया।