जयपुर। शिप्रा पथ थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश दो महिलाओं से पर्स छीन कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार एसएफएस सेक्टर-6 पार्क के पास पीड़ित महिला सरोज सिंह निवासी एसएफएस बाजार से घर जा रही थी। इस दाैरान पीछे की और से बाइक सवार बदमाश आए और झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया। पर्स छीनने के दाैरान लगे झटके से सरोज सिंह हाथ के पंजे के बल नीचे गिरी। जिस से उनके पंजे में फैक्चर आ गया। जिस के बाद वह खुद ही उठकर घर पहुंची।
इसके बाद परिजन अस्पताल लेकर गए। उनके एक हाथ के पंजे में फैक्चर हो गया। वहीं दूसरी वारदात एसएफएस सेक्टर-5 में कौशल्या देवी के साथ लूट की वारदात हुई। वह भी बाजार से सामान लेकर घर जा रही थी। उनके साथ भी बाइक सवार बदमाश ने पर्स लूटने की वारदात की। पर्स में मोबाइल और नकदी थी।