राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अस्पताल में पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ

0
92
Portable digital X-ray machine launched at National Institute of Ayurveda Hospital
Portable digital X-ray machine launched at National Institute of Ayurveda Hospital

जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से रोग निदान एवं विकृति विज्ञान विभाग के रेडियोलॉजी यूनिट में आज एप्सिलॉन कंपनी की अत्याधुनिक पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन ईपी कोर्सा एसएम का शुभारंभ गुरुवार को संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने किया।

इस अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन की स्थापना से रोग निदान की गति एवं गुणवत्ता में वृद्धि होगी। यह मशीन पोर्टेबल है, इसलिए अस्पताल में भर्ती मरीजों और ऐसे मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी जो चल-फिर नहीं सकते, जिससे समय पर जांच और बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।

कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि संस्थान में आने वाले रोगियों की जांच हेतु संस्थान में पहले से ही ब्लड लैब, एक्स रे, सोनोग्राफी एवं ईसीजी की सुविधा है, इसके साथ ही अब इस नई पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन से न केवल मरीजों के लिए रोग निदान संबंधी सुविधाएं और भी बेहतर होंगी, बल्कि शैक्षणिक एवं रिसर्च प्रशिक्षण को भी सशक्त आधार मिलेगा।
यह नई मशीन अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है, जिसके माध्यम से रोगियों को त्वरित एवं सटीक जांच सुविधा उपलब्ध होगी। इससे आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति के समन्वित शोध और प्रशिक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

उद्घाटन समारोह एनआईए अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक एक्स-रे कक्ष में आयोजित हुआ। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, चिकित्सक, वरिष्ठ अधिकारी रोग निदान विभाग के समस्त चिकित्सक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here