
जयपुर । राजस्थान में उभरते बिज़नेस एनवायरमेंट को बढ़ावा देने तथा संभावनाओं पर विचार विमर्श करने के लिए इकोनोमिक टाइम्स द्वारा ‘राजस्थान बिज़नेस समिट एंड अवार्ड्स’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस समिट का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में उभरते व्यावसायिक वातावरण को बढ़ावा देना तथा राज्य की निवेश संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करना रहा।
समिट में निवेश प्रोत्साहन नीतियों, ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस, अवसंरचना विकास, सतत् निवेश, विनिर्माण क्षेत्र, पर्यटन क्षेत्र जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, नीति निर्माताओं, देशभर के प्रमुख उद्योगपतियों, निवेशकों एवं आर्थिक विशेषज्ञों ने भाग लिया और राजस्थान को निवेश एवं नवाचार का अगला केंद्र बनाने पर अपने विचार साझा किए।
समिट के उद्घाटन सत्र में राजस्थान के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “संभावनाओं की तलाश ही प्रगति का आधार है। राजस्थान सरकार का प्रयास है कि राज्य को न केवल उद्योग एवं निवेश का केंद्र बनाया जाए, बल्कि इसे आत्मनिर्भर और सशक्त भी किया जाए। हमारी नीतियाँ इस बात पर केंद्रित हैं कि युवाओं को बेहतर अवसर, रोजगार और नवाचार का वातावरण मिले। ताकि राजस्थान आने वाले समय में औद्योगिक विकास की दृष्टि से नई ऊँचाइयों तक ले जाया जा सकेगा।”
विभिन्न सत्रों में वक्ताओं ने राजस्थान को बिज़नेस फ्रेंडली राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों सिंगल विंडो सिस्टम, निवेशकों के लिए सरल प्रक्रियाएं, ग्रीन एनर्जी व इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के विकास पर प्रकाश डाला।
समिट का समापन सकारात्मक निवेश माहौल और सहयोग की नई संभावनाओं के संदेश के साथ हुआ। विशेषज्ञों ने माना कि राजस्थान न केवल पारंपरिक उद्योगों का गढ़ है बल्कि उभरते हुए स्टार्ट-अप, नवीकरणीय ऊर्जा और नवाचार आधारित उद्योगों का भी हॉटस्पॉट बन रहा है।