राष्ट्रीय खेल दिवस: युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली पर कार्यक्रम का आयोजन

0
98
National Sports Day: Organizing a program for youth to stay away from addiction and lead a healthy and active lifestyle
National Sports Day: Organizing a program for youth to stay away from addiction and lead a healthy and active lifestyle

जयपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चेस पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा जयपुर में एक विशेष आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को समर्पित रहा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के प्रथम एजीएम एवं सीपीए पदाधिकारी ऋषि कौशिक, मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन और खिलाड़ी पूजा अलवानी का जन्मोत्सव भी केक काटकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शतरंज, केरम, कुर्सी दौड़ जैसे विभिन्न खेलों के साथ बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियाँ भी दीं। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक सभी ने सक्रिय भागीदारी कर “युवाओं को नशे से बचाएँ” का संदेश दिया।

मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने कहा कि “खेल हमें केवल फिटनेस ही नहीं सिखाते, बल्कि अनुशासन, एकता और सकारात्मक जीवनशैली की ओर भी अग्रसर करते हैं। नशा एक ऐसी बेड़ी है, जिससे मुक्त होकर ही सच्चा खेलभावना और जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।” कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए गए। आयोजकों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से कर, खेल, फिटनेस और नशामुक्त समाज की दिशा में प्रयास जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here