गृह रक्षा विभाग ने आयोजित किया दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार

0
37

जयपुर। गृह रक्षा विभाग राजस्थान ने केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, फतेहपुरा (बेगस) में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य गृह रक्षा स्वयंसेवकों की समस्याओं का समाधान करना और कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था।

इस सेमिनार की अध्यक्षता महानिदेशक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने की। इसमें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पी. रामजी, महानिरीक्षक पुलिस संदीप चौहान और निदेशक सी.टी.आई. बिजेन्द्र सिंह सहित विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

एचडीएमएस पोर्टल का क्रियान्वयन

बैठक में गृह रक्षा स्वयंसेवकों की ड्यूटी को और अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए एचडीएमएस नामक एक ऑनलाइन पोर्टल पर चर्चा की गई। इस पोर्टल के माध्यम से स्वयंसेवकों को उनकी ड्यूटी की जानकारी समय पर और सटीक रूप से मिल सकेगी।

ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण

वर्तमान समय में तकनीक के महत्व को देखते हुए, सेमिनार में ड्रोन संचालन का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन, निगरानी, सुरक्षा और बचाव कार्यों में ड्रोन तकनीक के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।

कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा

सेमिनार के दौरान स्वयंसेवकों की समस्याओं के निवारण और कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। अपने संबोधन में पुलिस महानिदेशक अग्रवाल ने कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन पर विशेष जोर दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयंसेवकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। यह बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here