स्पोर्ट्स के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाने के लिए ‘प्रोजेक्ट विजेता’ लॉन्च

0
70

जयपुर। प्रिंसेस दिया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) द्वारा जयपुर स्थित आर्यन्स स्पोर्ट्स स्कूल के सहयोग से बादल महल में आज ‘प्रोजेक्ट विजेता’ का शुभारंभ किया गया। प्रिंसेस गौरवी कुमारी के नेतृत्व में परिकल्पित और शुरु किए गए इस प्रोजेक्ट के तहत 15 लड़कियों को ‘जिमनास्टिक्स’, ‘फेंसिंग’ और ‘जूडो’ के खेल में एक साल तक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और मेंटरशिप प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर पीडीकेएफ की जनरल सेक्रेटरी, प्रिंसेस गौरवी कुमारी ने कहा “पीडीकेएफ द्वारा शुरु प्रोजेक्ट विजेता का उद्देश्य लड़कियों को स्पोर्ट्स के माध्यम से अपनी शक्ति और संभावनाओं को पहचानने के लिए सशक्त बनाना है। राजस्थान की बेटियों में अपार प्रतिभा है, लेकिन सभी को इसे आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिलता। इस पहल के माध्यम से हम उन्हें वह मंच प्रदान करेंगे, जिससे वे अपने सपने हासिल कर सकें।”

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में इस प्रोजेक्ट लॉन्च के अवसर पर ‘एम्पावरिंग गर्ल्स थ्रू स्पोर्ट्स’ विषय पर एक प्रेरणादायक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया। चर्चा में खेल जगत की दो प्रतिष्ठित हस्तियों –एशियाई खेलों की पदक विजेता और राष्ट्रीय चैंपियन (हैमर थ्रो), मंजू बाला और अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट और व्हीलिंग हैपिनेस फाउंडेशन की सह-संस्थापक, देविका मलिक ने अपने विचार साझा किए। दोनों ने अपनी-अपनी जीवन यात्रा, अनुभवों और चुनौतियों को साझा कर बच्चों को प्रेरित किया। इस सत्र का संचालन, आर्यन्स स्पोर्ट्स स्कूल के संस्थापक, अनुराग आर्य ने किया।

चर्चा के दौरान मंजू बाला ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खेल के प्रति अपना जुनून कभी नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने बच्चों को खेल के दौरान चोट से बचाव के लिए टिप्स देते हुए कहा कि कोच की सलाह का हमेशा पालन करें, मानसिक रूप से मजबूत बने रहें, शरीर के संकेतों को समझें और समय रहते डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें। वहीं, देविका मलिक ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए स्कूल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ‘एक्सेसेबिलिटी’ और ‘इंटीग्रेशन’ पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम स्पोर्ट्स ही है। स्पोर्ट्स से न केवल व्यक्तित्व उभरता है, बल्कि आत्मविश्वास भी मजबूत होता है।

इसके बाद, प्रोजेक्ट के अंतर्गत लड़कियों को स्पोर्ट्स किट्स वितरित किए गए। बाद में लड़कियों ने ‘जिमनास्टिक्स’, ‘फेंसिंग’ और ‘जूडो’ का शानदार डेमोन्सट्रेशन भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाराज नरेंद्र सिंह; सिटी पैलेस जयपुर संग्रहालय की कार्यकारी ट्रस्टी, रमा दत्त और क्रिकेटर, रोहित झालानी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here