जयपुर। आमेर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात बाइक से सड़क पार रहे एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। बाइक और कार में हुई भीषण भिड़ंत से कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में घायल युवक को स्थानीय लोग एसएमएस लेकर गए। लेकिन खून अधिक बहने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस के अनुसार दिल्ली रोड पर दायाला की ढाणी के सामने बाइक से रोड पार कर रहे ग्यारसीलाल सैनी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार डिवाइडर से जा भिड़ी। बाइक सवार युवक टक्कर लगने से दस फीट से अधिक उछला और सड़क पर गिरा। मृतक ग्यारसी लाल सैनी के सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई। दुर्घटना के दौरान कार चालक के भी चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को एसएमएस के लिए रवाना हुए। लेकिन अत्यधिक खून बहने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।